देवशयनी एकादशी की शाम करें ये खास उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी

देवशयनी एकादशी की शाम करें ये खास उपाय, प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी

आषाढ़ी एकादशी को ही देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. देवशयनी एकादशी 29 जून यानी आज मनाई जा रही है. 

निर्जला एकादशी के बाद देवशयनी एकादशी भी बेहद खास मानी जाती है. क्योंकि इसी दिन से श्री हरि 5 महीने तक योग निद्रा में चले जाते हैं. 

देवशयनी एकादशी की शाम कुछ खास उपाय करने चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं.

देवशयनी एकादशी पर तुलसी की जड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं और शाम के वक्त तुलसी में घी का दीपक जरूर जलाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. 

एकादशी वाली शाम को पूजा करने के बाद लाल कपडे़ में तुलसी की जड़ लपेटकर उसे कलावे के साथ गले में पहन लें.  

आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए देवशयनी एकादशी की शाम को अष्टलक्ष्मी का पाठ जरूर करें. 

देवशयनी एकादशी की शाम को लाल कपड़ा लें और उसमें श्री यंत्र और मां लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें. 

ऐसा करने से बिजनेस में तरक्की प्राप्त होगी और घर में पैसों की तंगी समाप्त हो जाएगी. 

देवशयनी एकादशी के शाम दक्षिणवर्ती शंख में जल भरकर श्री हरि का अभिषेक करें. साथ ही मां लक्ष्मी और श्री हरि का पूजन करें.