देवशयनी एकादशी पर आज सूखी तुलसी से करें ये एक काम, पैसों का ढेर लगा देंगी लक्ष्मी

17 July 2024

AajTak.In

देवशयनी एकादशी 17 जुलाई यानी आज मनाई जा रही है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे और चातुर्मास प्रारंभ हो जाएगा.

तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए यह पौधा भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. इसके एक उपाय से विष्णु-लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद मिल सकता है.

वैसे तो घर में तुलसी का सूखना अशुभ समझा जाता है. लेकिन सूखी हुई तुलसी के कुछ दिव्य उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने में बेहद कारगर माने गए हैं.

1. देवशयनी एकादशी के दिन सूखी तुलसी की पत्तियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन के स्थान पर रखें. इससे लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

सूखी तुलसी के उपाय

तुलसी के सूखे पत्तों की महक आपके घर में सुख-समृद्धि लेकर आएगी. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

2. यदि आपके घर में बाल गोपाल स्थापित हैं तो देवशयनी एकादशी पर जल में तुलसी की सूखी पत्तियां डालकर उन्हें स्नान कराएं. शुभ फल प्राप्त होगा.

3. देवशयनी एकादशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को मिठाई में सूखी तुलसी के पत्ते मिलाकर भोग लगाएं. 

ध्यान रहे कि तुलसी की एक पत्ती का प्रयोग भगवान कृष्ण के भोग में 15 दिन तक ही किया जा सकता है.