हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाता है.
इस बार देवशयनी एकादशी व्रत 17 जुलाई, बुधवार को रखा जाएगा. इसी दिन से चातुर्मास की शुरुआत भी हो जाएगी.
देवशयनी एकादशी से श्रीहरि 4 महीने की योगनिद्रा में चले जाते हैं जिससे सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.
इस बार देवशयनी एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन बहुत ही सारे खास योग बनने जा रहे हैं.
दरअसल, देवशयनी एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शुभ योग और शुक्ल योग बन रहे हैं. जो कि ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही खास माने जाते हैं.
तो आइए जानते हैं कि देवशयनी एकादशी पर बनने जा रहे शुभ योगों से किन राशियों को लाभ होगा.
देवशयनी एकादशी मेष राशि वालों के लिए बहुत ही लाभकारी मानी जा रही है. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. श्रीहरि की कृपा से जीवन में सकारात्मकता आएगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कारोबार में अधिक मुनाफा होगा.
देवशयनी एकादशी से वृषभ वालों के जीवन में धन लाभ के योग बन रहे हैं. वृषभ राशि वालों की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. लोगों से संबंध अच्छे बनेंगे. रोजगार में बढ़ोतरी होगी.
देवशयनी एकादशी से सिंह वालों पर श्रीहरि अपनी कृपा बरसाएंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. पैसा कमाने के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. आय में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी.
देवशयनी एकादशी से कन्या वालों के जीवन में कामयाबी आएगी. आर्थिक कार्यों में उन्नति प्राप्त हो सकती है. निवेश से भी लाभ होगा. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में तरक्की के योग बन रहे हैं.