इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है. देवशयनी एकादशी से चातुर्मास आरंभ हो जाता है और शुभ-मांगलिक कार्य भी बंद हो जाते हैं.
इस बार देवशयनी एकादशी पर अमृत सिद्धि योग बनने वाला है. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह शुभ योग 2 राशि के जातकों को शुभ परिणाम दे सकता है.
वृषभ राशि वालों को धन अर्जित करने के शुभ अवसर मिलेंगे. आर्थिक मोर्चे पर चल रही परेशानियां समाप्त होंगी. रोजगार में उन्नति के योग बनेंगे.
नौकरीपेशा और कारोबारियों को समान रूप से लाभ होगा. बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा. संतान से शुभ समाचार प्राप्त होंगे.
वृष राशि के जातक देवशयनी एकादशी पर चीनी और आम का फल दान करें. भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए 'ऊं पद्मानाभय नमः' मंत्र का जप करें.
सिंह राशि वालों के बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. आय में वृद्धि होगी. खर्चों में कमी आएगी. निवेश से लाभ होगा. मान सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
लंबे समय से चल रही कोई बड़ी परेशानी दूर हो सकती है. घर की सुख-संपन्नता बनी रहेगी. वाद-विवाद से खुद को दूर रखेंगे.
देवशयनी एकादशी पर केले के पेड़ पर हल्दी मिश्रित जल चढ़ाएं. गाय को आटे की लोई में गुड़ और चने की दाल मिलाकर खिलाएं.
Credit: Getty Images