आषाढ़ माह की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं.
देवशयनी एकादशी से शुभ-मांगलिक कार्य भी बंद हो जाते हैं. देवशयनी एकादशी की रात कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी धनधान्य का वरदान देती हैं.
1. देवशयनी एकादशी पर तुलसी की जड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं और शाम के वक्त तुलसी में घी का दीपक जरूर जलाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
2. देवशयनी एकादशी की शाम पूजा के बाद लाल कपडे़ में तुलसी की जड़ लपेटकर उसे दरवाजे की चौखट में बांध लें. घर में कभी धन की आवक बढ़ने लगेगी.
3. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए देवशयनी एकादशी की शाम अष्टलक्ष्मी का पाठ करें और देवी को प्रिय चीजों का भोग लगाएं.
4. देवशयनी एकादशी की शाम चौखट पर लाल कपड़ा बिछाकर श्रीयंत्र और मां लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें. फिर करियर-व्यापार में तरक्की की कामना करें.
5. देवशयनी एकादशी की शाम दक्षिणवर्ती शंख में जल भरकर श्री हरि का अभिषेक करें. साथ ही, मां लक्ष्मी और श्री हरि का पूजन करें.
बता दें कि शास्त्रों में शंख को देवी लक्ष्मी का भाई माना गया है. इसलिए घर में शंख की स्थापना और पूजा में इसे बजाना शुभ माना जाता है.