देवशयनी एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े उपाय, मां लक्ष्मी कर देंगी मालामाल

16 July 2024

By: Aajtak.in

इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई यानी बुधवार को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी मनाई जाती है.

मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को कई गुना फल की प्राप्ति होती है.

देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा में चले जाते हैं और कार्तिक शुक्ल एकादशी पर जागते हैं.

इस एकादशी तिथि को यदि व्यक्ति श्रद्धापूर्वक विष्णु का पूजन करता है और कुछ उपाय करता है तो उसे सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है.

तो आइए जानते हैं कि देवशयनी एकादशी पर तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए.

देवशयनी एकादशी की तिथि के दिन स्नान-ध्यान के पश्चात तुलसी की जड़ में जल का अर्घ्य दें. चाहें तो कच्चा दूध भी चढ़ा सकते हैं.

इस उपाय को करने से धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा साधक पर कृपा बरसती हैं और साथ ही धन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर करती हैं. 

पंडितों के अनुसार, कारोबार की तरक्की के लिए तुलसी की जड़ को गंगाजल में धोकर नवीन पीले वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें.

अगले दिन उस जड़ की माला बना लें और पूजा के समय जगत के पालनहार भगवान विष्णु को अर्पित करें और अगले दिन तुलसी की जड़ की माला घर के मुख्य द्वार पर लटका दें. ऐसा करने से वास्तु दोष दूर होता है.