16 july 2024
By: Aajtak.in
आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. देवशयनी एकादशी को हरिशयनी एकादशी भी कहा जाता है.
इस बार देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को मनाई जाएगी. मान्यता के मुताबिक, भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी के दिन योग निद्रा में चले जाते हैं.
कहा जाता है कि इस दौरान सृष्टि का संचालन रुद्र करते हैं. कहा जाता है कि इस दौरान की गई पूजा का फल जल्दी प्राप्त होता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, देवशयनी एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
देवशयनी एकादशी पर ऊं नमो नारायणाय या ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. फिर तुलसी की माला से इन मंत्रों का 108 बार जाप करें. इस उपाय को करने से पैसों से जुड़ी समस्या समाप्त हो जाएगी.
वास्तु दोष दूर करने के लिए देवशयनी एकादशी की शाम के वक्त तुलसी के पत्तों की माला भगवान विष्णु को अर्पित करें और उसके अगले दिन सुबह वही माला घर के मुख्य द्वार पर टांग दें.
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए देवशयनी एकादशी के दिन एक रुपए का सिक्का भगवान विष्णु की तस्वीर के पास रखें. और पूजा करने के बाद वही सिक्का लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.
देवशयनी एकादशी के दिन श्रीहरि का दक्षिणवर्ती शंख से अभिषेक करें. ऐसा करने से जीवन में खुशियों का संचार होगा और नकारात्मक ऊर्जा का समापन होगा.
वहीं, घर में सुख शांति के लिए देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाएं और उसमें तुलसी जरूर डालें.