देवशयनी एकादशी से पहले सूर्य गोचर, इस एक लकी राशि वालों को बनाएगा धनवान

15 July 2024

AajTak.In

देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को मनाई जाएगी. इससे ठीक एक दिन पहले यानी 16 जुलाई को ग्रहों के राजा सूर्य कर्क राशि में प्रवेश करेंगे.

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं, जिन्हें स्वयं भोलेनाथ ने अपने मस्तक पर सजाया है. और देवशयनी एकादशी से सृष्टि का संचालन महादेव ही करने वाले हैं.

इसलिए 17 जुलाई का सूर्य गोचर बहुत खास माना जा रहा है. ज्योतिषियों की मानें तो यह सूर्य गोचर सिंह राशि वालों को विशेष लाभ दे सकता है.

करियर के मोर्चे पर बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर पाएंगे. विदेश में काम करने का मौका मिल सकता है. लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं.

करियर

Getty images

आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है. आय के स्रोत एक से अधिक हो सकते हैं. विदेश से भी धन अर्जित करने के रास्ते खुल सकते हैं. निवेश से लाभ होगा.

आर्थिक

Getty images

कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. उधार या कर्ज के लेन-देन से बचेंगे. धन-संपत्ति से जुड़े मामले सुलझते नजर आएंगे. पैतृक संपत्ति का लाभ होगा.

जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर हो सकते हैं. दांपत्य जीवन में मधुरता का अनुभव करेंगे. पिता के सहयोग से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा.

घर-परिवार

Getty images

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है. घर में किसी सदस्य को लंबी बीमारी से राहत मिल सकती है. हालांकि आपको आंखों से संबंधित विकारों से सावधान रहना होगा.

सेहत

Getty images