12 Nov 2024
AajTak.In
आज देवउठनी एकादशी है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, देवउठनी एकादशी पर भगवान योग निद्रा से जागते हैं.
शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु को चार राशियां अत्यंत प्रिय हैं. और देवउठनी एकादशी पर भगवान के जागते ही इनके जातकों का उद्धार होता है.
वृषभ- वृषभ राशि वालों पर भगवान विष्णु की असीम कृपा होती है. भगवान के योग निद्रा से जागते ही वृष राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाते हैं.
वृषभ राशि के जातक जो भी काम अपने हाथ में लेते हैं, उसमें सफलता की प्रबल संभावना रहती है. इन पर मां लक्ष्मी की कृपा भी निरंतर बनी रहती है.
कर्क- भगवान विष्णु के आशीर्वाद से कर्क राशि के जातक भी खूब तरक्की करते हैं. देवउठनी के बाद इन्हें भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है.
सिंह- सिंह राशि वाले भगवान विष्णु की कृपा और अपनी मेहनत के बल से खूब सफलता हासिल करते हैं और समाज में खूब नाम कमाते हैं.
Getty Images
देवउठनी एकादशी के बाद आर्थिक मोर्चे पर चल रही समस्त समस्याओं का अंत हो सकता है. आपके कठिन व लंबित कार्य सरलता से पूरे होंगे.
तुला- आपको नौकरी और व्यापार में खूब लाभ मिल सकता है. श्रीहरि की कृपा से आपके जीवन के सारे कष्ट मिट सकते हैं.