धन कुबेर के नाराज होने पर दिखते हैं ये 5 अशुभ संकेत, नौकरी-व्यापार हो जाते हैं चौपट

सनातन धर्म में कुबेर महाराज को स्वर्ग में देवताओं का कोषाध्यक्ष माना गया है. एक बार किसी पर कुबेर की कृपा हो जाए तो निर्धन भी धनवान हो जाता है.

लेकिन कुबेर की नाराजगी अमीर से अमीर आदमी को भी कंगाल कर सकती है. कहते हैं कि घर में कुछ अजीबोगरीब संकेत कुबेर के नाराज होने का इशारा देते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर की दीवार या कोनों में जाले लगे है तो धन कुबरे के नाराज होने का इशारा है. इसलिए घर में कभी जाले न लगने दें.

घर में जाले

Credit: Getty Images

जब अचानक से पैसों की तंगी बढ़ जाए. आय के मुकाबले खर्चे बढ़ने लगे तो समझ लें कि धन कुबेर आपसे नाराज हैं. ऐसे लोग चाहकर भी धन का संचय नहीं कर पाते हैं.

अचानक धन हानि

घर में बार-बार शीशा टूटना अशुभ संकेत माना जाता है. यदि घर में ऐसा बार-बार होने लगे तो समझ जाएं कि आपके ऊपर कोई संकट आने वाली हैं.

शीशा टूटना

अगर पूजा करते हुए अचानक दीपक बुझ जाए तो ये बड़ा ही अशुभ संकेत है. इससे देवी-देवताओं के नाराज होने का संकेत मिलता है.

दीपक बुझना

अगर आपके घर के पास बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो यह भी एक अशुभ संकेत हैं. बिल्ली का रास्ता काटना भी अशुभ होता है.

बिल्ली का रोना

अगर आपके जीवन में भी ऐसे अशुभ संकेत दस्तक दे रहे हैं तो 'सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोस्तुते' इस मंत्र का 3 राजाना तीन बार जाप करें.

उपाय