धनतेरस पर ये चीजें खरीदने से मां लक्ष्मी आएंगी आपके घर

16 अक्टूबर, 2022

हिंदू धर्म में धनतेरस का बड़ा खास महत्व है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर लक्ष्मी जी की पूजा करने से घर में धन, सुख-समृद्धि आती है.


इस दिन धन के देवता कुबेर, माता लक्ष्मी और धनवंतरी की पूजा भी की जाती है.  इस साल धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा.

धनतेरस पर कुछ चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है और माता लक्ष्मी, कुबेर भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. 

धनतेरस के दिन अक्षत यानी चावल खरीदना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन ध्यान रहे कि चावल साबुत होने चाहिए. इस दिन चावल खरीदने से व्यक्ति के जीवन में धन की कमी नहीं होती.

अक्षत

धनतेरस के दिन श्रीयंत्र खरीदने और पूजा करने से माता लक्ष्मी की खास कृपा होती है. ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती.

श्रीयंत्र

धनतेरस पर गोमती चक्र खरीदना और इसकी पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. गोमती चक्र को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से आर्थिक संकट दूर होता है. 

गोमती चक्र

धनतेरस पर धनिए के बीज खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसे दिवाली के दिन माता लक्ष्मी को अर्पित करें. इन बीजों को घर के बगीचे में बोने से खुशहाली और समृद्धि आती है.

धनिए के बीज

झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है. धनतेरस के दिन झाडू़ खरीदना शुभ होता है.

झाड़ू

माना जाता है कि भगवान धनवंतरी भगवान को पीतल बहुत पसंद है. इसलिए इस दिन पीतल की वस्तुएं खरीदना शुभ होता है. 

पीतल की चीजें