धनतेरस पर झाड़ू खरीदते वक्त हुई गलतियां आपको कर सकती हैं बर्बाद. जानें धनतेरस पर कैसी झाड़ू खरीदने से चमकेगी तकदीर.
धनतेरस पर मुरझाई या खराब तीलियों वाली झाड़ू बिल्कुल न खरीदें. ऐसी झाड़ू घर लाना अशुभ होता है.
धनतेरस के दिन प्लास्टिक की झाड़ू खरीदने से बचें. इस शुभ अवसर पर प्लास्टिक का सामान भी न खरीदें.
नई झाड़ू को किचन या बेडरूम के अंदर न रखें. इसे पलंग के नीचे या पैसों की अलमारी के आस-पास भी न रखें.
धनतेरस पर सीक या फूल वाली झाड़ू खरीदनी चाहिए. इसे घर लाने से आर्थिक संपन्नता बढ़ती है.
धनतेरस पर खरीदी गई झाड़ू जितनी ज्यादा घनी होगी, उतना अच्छा होगा. इसकी तीलियां टूटी नहीं होनी चाहिए.
झाड़ू लाने के बाद पहले इसे कुमकुम और अक्षत अर्पित करें. इसके बाद ही इसका इस्तेमाल शुरू करें.
झाड़ू को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इसलिए धनतेरस पर इसे खरीदकर आप आर्थिक मोर्च पर प्रबल बन सकते हैं.