आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान धनवंतरी, देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा का विधान है.
कहते हैं कि धनतेरस पर खरीदारी अगर अच्छे नक्षत्र और शुभ मुहूर्त में हो तो धन-दौलत में 13 गुना की वृद्धि हो जाती है.
इस साल धनतेरस का त्योहार ऐसे ही एक खास नक्षत्र में पड़ रहा है. इस शुभ नक्षत्र में खरीदी गई चीज समय के साथ 13 गुना अधिक लाभ देती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, 10 नवंबर को हस्त नक्षत्र सुबह 11 बजकर 21 मिनट पर लग जाएगा और रात 11 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.
10 नवंबर को धनतेरस पर सुबह 11.43 बजे से 12:26 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. आप इस शुभ मुहूर्त में सामान खरीद सकते हैं.
10 नवंबर को धनतेरस पर सुबह 11.43 बजे से 12:26 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. आप इस शुभ मुहूर्त में सामान खरीद सकते हैं.
फिर शाम 04.07 बजे से शाम 05.30 बजे तक चर चौघड़िया के कारण भी खरीदारी करने के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा.
धनतेरस पर शाम 05.30 बजे से रात 08.08 बजे तक प्रदोष काल रहेगा. इस आप शुभ वेला में सामान की खरीदारी कर सकते हैं.
धनतेरस पर सोने-चांदी के गहने खरीदना बहुत शुभ होता है. इस दिन पीतल के बर्तन खरीदना भी अत्यंत शुभ माना गया है.
इसके अलावा, आप मकान, जमीन, वाहन, इलेक्ट्रोनिक आइटम्स, धनिया, झाड़ू या जरूरत का कोई सामान भी घर लेकर आ सकते हैं.
धनतेरस के दिन उधार रुपयों का लेन-देन कभी नहीं करना चाहिए. इस एक गलती से धन कुबेर और मां लक्ष्मी दोनों रुष्ट हो सकते हैं.