इस साल धनतेरस 10 नवंबर यानी आज है. साथ ही आज से दिवाली सप्ताह भी शुरू हो चुका है.
धनतेरस के इस शुभ अवसर पर आज मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरी की उपासना की जाती है.
कहते हैं कि धनतेरस के दिन खरीदारी करना सबसे शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन कौन सी चीजें खरीदनी चाहिए.
धनतेरस पर पान के पत्ते खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि पान के पत्ते मां लक्ष्मी के प्रिय होते हैं. इसलिए, इस दिन पान के पत्ते जरूर खरीदें.
धनतेरस पर आज धनिया जरूर खरीदें. घर लाने के बाद मां लक्ष्मी को वह धनिया अर्पित कर दें और थोड़ा सा धनिया अपने धन से स्थान पर रख दें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
धनतेरस के दिन लक्ष्मी चरण खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि घर में लक्ष्मी लाने का मतलब है कि स्वयं मां लक्ष्मी आपके घर पधार रही है.
धनतेरस पर लक्ष्मी जी गणेश जी की प्रतिमा लाने से आपके घर में सुख समृद्धि का वास होता है. लेकिन, इस बात का ख्याल रखें कि प्रतिमा मिट्टी की ही होनी चाहिए.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना भी अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है.
धनतेरस के दिन श्री यंत्र या कुबेर यंत्र खरीदना भी शुभ होती है. इन्हें घर में लाने से सुख समृद्धि आती है.
धनतेरस पर घर लाना सबसे शुभ होता है सोना या गोल्ड. सोना लाना बेहद फलदायी माना जाता है.
धनतेरस पर नमक खरीदना भी लाभदायक माना जाता है. नमक समुद्र से निकलता है और मां लक्ष्मी का अवतरण भी समुद्र से हुआ है. इसी वजह से धनतेरस पर नमक खरीदना शुभ माना जाता है.
कहते हैं कि गोमती चक्र मां लक्ष्मी का प्रिय होता है. धनतेरस के दिन गोमती चक्र खरीदकर लाएं और दिवाली की रात को जब माता लक्ष्मी का पूजन करें, तो गोमती चक्र की भी पूजा करें.
धनतेरस पर मिट्टी के दीपक खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है. उसके बाद उन दीपकों को जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.