दिवाली का सप्ताह शुरू होने जा रहा है और दिवाली सप्ताह की शुरुआत धनतेरस से होती है.
धनतेरस इस बार 10 नवंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. धनतेरस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.
मान्यता है कि धनतेरस के दिन सोना चांदी, बर्तन, झाड़ू खरीदना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे घर में बरकत बनी रहती है.
लेकिन, क्या आपको पता है कि धनतेरस पर एक बहुत ही सस्ती चीज खरीदने से घर की आर्थिक तंगी दूर हो सकती है.
दरअसल, धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदकर लाना बेहद शुभ माना जाता है. आप चाहें तो बस 5 रुपये का धनिया बीज भी ला सकते हैं. कहते हैं इसे लाने से घर की आर्थिक तंगी दूर होती है.
इसके बाद धनिए के बीजों को पूजा घर यानी मंदिर में रखना है और दिवाली के दिन पूजन के बाद इन धनिए के बीजों को मां लक्ष्मी को चढ़ा दें.
दिवाली के अगले दिन उन धनिए के बीजों को छत के गमलों या अपने गार्डन में डाल दें.
दिवाली और धनतेरस पर धनिए के बीज के इस उपाय से घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और मां लक्ष्मी धन की बरसात भी करेंगी.