भगवान धनवंतरी, देवी लक्ष्मी और धनदेव कुबेर की आराधना का त्योहार आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.
धनतेरस के दिन कुछ विशेष चीजों की खरीददारी बेहद शुभ मानी जाती है. शुभ मुहूर्त और अच्छे नक्षत्र में कुछ चीजों की खरीददारी से धनलाभ की मान्यता है.
धनतेरस पर झाड़ू की खरीददारी बेहद शुभ मानी जाती है. इस दिन सोना-चांदी और तांबे जैसी धातुओं को खरीदना भी शुभ माना जाता है.
इसके अलावा धनतेरस पर किचन में एक और चीज का लाना शुभ माना जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर नमक खरीदने से घर में माता लक्ष्मी और धनदेव कुबेर की कृपा बनी रहती है.
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी ने समुद्र मंथन से अवतार लिया था. भगवान धनवंतरी भी समुद्र से बाहर निकले थे और धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन उनका जन्मदिवस होता है.
जिस तरह माता लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी समुद्र से निकले हैं नमक भी समुद्र से ही निकाला जाता है. इसी वजह से धनतेरस पर नमक खरीदना शुभ माना जाता है.
मान्यता है कि नमक खरीदकर किचन में लाने से माता लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी खुश होते हैं जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
धनतेरस पर खरीददारी का सबसे शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त है. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 43 बजे से लेकर 12 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.
खरीदारी के लिए दूसरा मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 बजे से दोपहर 1 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.
खरीदारी का तीसरा मुहूर्त आज शाम 4 बजकर 7 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.