कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व शुक्रवार, 10 नवंबर को मनाया जाएगा.
धनतेरस पर भगवान कुबेर, धनवंतरी और माता लक्ष्मी की पूजा और विशेष उपाय करने से धनधान्य की प्राप्ति होती है.
धनतेरस के दिन सोना-चांदी, बर्तन, वाहन और नई चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. कहते हैं इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि धनतेरस पर घर के चारों कोनों में एक खास चीज रखने से मां लक्ष्मी पूरे साल कृपा बरसाती हैं.
घर के ईशान कोण को उत्तर-पूर्व कोण भी कहते हैं. धनतेरस पर घर के ईशान कोण की अच्छे से सफाई करें और यहां एक घी का दीपक जरूर जलाएं.
धनतेरस के त्योहार पर सुबह स्नानादि के बाद पूर्व दिशा में तिल के तेल का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.
कहते हैं कि मां लक्ष्मी हमेशा उत्तर दिशा से ही घर में प्रवेश करती हैं. इसलिए सूर्यास्त होते ही इस दिशा में घी का दीपक जरूर जलाएं.
घर के ठीक बीच वाले स्थान को ब्रह्म स्थान कहा जाता है. धनतेरस के त्योहार पर यहां सुबह और शाम दोनों पहर घी का दीपक जलाएं.