ज्योतिषविदों का कहना है कि इस बार धनतेरस एक बड़ी ही शुभ घड़ी में पड़ रहा है. त्योहार धन की देवी मां लक्ष्मी के आंगन में मनाया जाएगा.
दरअसल, इस बार धनतेरस शुक्रवार के दिन पड़ रहा है, जो कि धन की देवी मां लक्ष्मी का वार है. ऐसे में धनतेरस पर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. और घर में पुरानी झाड़ू बदलने के लिए भी शुक्रवार का दिन सर्वोश्रेष्ठ माना गया है.
कहते हैं कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए धनतेरस पर घर में नई झाड़ू जरूर लाएं. इस दिन झाड़ू खरीदने से पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा रहेगी.
इस साल धनतेरस पर झाड़ू खरीदने के लिए एक शुभ मुहूर्त है. इस सुबह 11.43 बजे से 12.26 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.
धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में झाड़ू खरीदना ज्यादा उत्तम हो सकता है. झाड़ू घर लाने के बाद उस पर कुमकुम, अक्षत लगाएं.
इसके बाद नई झाड़ू को दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में रख दें. इस दिशा में झाड़ू रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं.