धनतेरस से एक रात पहले उत्तर दिशा में करें ये काम, हमेशा रहेंगे धनवान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.

इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को पड़ रहा है. इस दिन कुछ चीजों की खरीदारी का खास महत्व होता है.

मान्यता है कि अगर धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर सोना-चांदी समेत कुछ चीजों को खरीदते हैं तो घर में खुशहाली रहती है.

धनतेरस पर खरीदारी करने से घर में बरकत तो आती ही है, आपका काम भी तरक्की करता है. जेब भरी रहती है.

हालांकि, धनतेरस से एक दिन पहले भी एक काम ऐसा है, जिसे पूरा कर लिया जाए तो कभी धन की कमी नहीं रहती है.

मान्यता है कि धनतेरस से एक दिन पहले देवी-देवताओं का आह्वान करने से घर में मां धनवंतरि देवी और मां लक्ष्मी का वास होता है.

मान्यता है कि धनतेरस से एक दिन पहले गणेश जी, विष्णु जी, कुबेर देव, मां लक्ष्मी को उत्तर दिशा में स्थापित करके पूजा करनी चाहिए.

धनतेरस से एक दिन पहले घर की उत्तर दिशा में देवी-देवताओं की स्थापना करें और विधि-विधान के साथ पूजा करें.

माना जाता है कि धनतेरस से एक दिन पहले देवी-देवताओं के पूजन से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.