इस साल धनतेरस शुक्रवार, 10 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस पर भगवान धनवंतरी, यमराज, कुबेर देव और मां लक्ष्मी की पूजा होती है.
इस दिन सोने-चांदी, बर्तन, झाड़ू और धनिया खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें इस दिन नहीं खरीदना चाहिए.
धनतेरस पर कुछ लोग स्टील के बर्तन घर ले आते हैं. जबकि इन्हें खरीदने से बचना चाहिए. स्टील शुद्ध धातु नहीं है. इस पर राहु का प्रभाव भी ज्यादा होता है.
धनतेरस पर कुछ लोग एल्यूमिनियम के बर्तन या सामान भी खरीद लेते हैं. इस धातु पर भी राहु का प्रभाव अधिक होता है.
लोहे को शनि का कारक माना जाता है. इसलिए धनतेरस पर लोहे से बनी चीजें भी न खरीदें. ये एक गलती धन कुबेर की कृपा को रोक देती है.
धनतेरस पर प्लास्टिक से बनी चीजें भी न खरीदें. प्लास्टिक बरकत नहीं देता है. इसलिए धनतेरस पर इस घर बिल्कुल न लेकर आएं.
धनतेरस पर चीनी मिट्टी से बने बर्तन नहीं खरीदने चाहिए. इसमें स्थायित्व का गुण नहीं है. इसे घर में रखने से सुख-समद्धि चली जाती है.
धनतेरस पर कुछ लोग कांच के बर्तन या दूसरी चीजें खरीदते हैं. कांच का संबंध राहु से माना जाता है, इसलिए धनतेरस पर इसे खरीदने से बचें.
धनतेरस पर काले रंग की चीजें घर लाने से बचें. धनतेरस एक बहुत ही शुभ दिन है, जबकि काला रंग हमेशा से दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है.
धनतेरस पर नया बर्तन खरीदने के बाद उसे खाली घर न लाएं. इस बर्तन में पानी, चावल या अन्य सामग्री रखकर ही घर में प्रवेश करें.
धनतेरस पर तेल या घी जैसी चीजें बहुत सावधानी से खरीदें. ऐसी चीजों में मिलावट हो सकती है और इस दिन अशुद्ध चीजें खरीदने से बचना चाहिए.