दिवाली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाएगा. इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है.
शास्त्रों में धन त्रयोदशी पर मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और आरोग्य के देवता धनवतंरी की पूजा का विधान बतया गया है.
क्या आप जानते हैं कि घर की उत्तर दिशा के स्वामी लक्ष्मी, कुबेर और धनवंतरी हैं. इसलिए धनतेरस के दिन इस दिशा में 5 चीजें नहीं रखनी चाहिए.
धनतेरस के दिन भूलकर भी घर की उत्तर दिशा में जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए. इससे लक्ष्मी, कुबेर और धनवतंरी का अपमान होता है.
इस दिशा में भारी भरकम फर्नीचर बिल्कुल न रखें. ऐसा करने से इस दिशा में सकारात्मक ऊर्जा के संचार में रुकावट आती है.
उत्तर दिशा में कभी भी टूटे-फूटे बर्तन या देवी-देवताओं की खंडित प्रतिमाएं नहीं रखनी चाहिए. घर का कबाड़ भी इस दिशा से दूर ही रखें.
धनतेरस पर उत्तर दिशा में भूलवश भी डस्टबिन न रखें. इस दिशा में साफ-सफाई रखने से ही लक्ष्मी, कुबेर और धनवंतरी प्रसन्न हो जाते हैं.
उत्तर दिशा में टॉयलट या बाथरूम भी नहीं बनाने चाहिए. इस दिशा में टॉयलट होने से मां लक्ष्मी घर नहीं आती हैं. और दरिद्रता पांव पसारने लगती है.