धनतेरस का त्योहार आने वाला है. इस साल धनतेरस का पावन पर्व 10 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा.
धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धनवंतरी की पूजा का विधान है. इनकी पूजा से धनधान्य में वृद्धि और रोगों से मुक्ति मिलती है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि धनतेरस से पहले ग्रह, नक्षत्रों की चाल 5 राशियों के लिए शुभ है. इन राशियों पर लक्ष्मी-कुबेर की विशेष कृपा हो सकती है.
वृष- धन की स्थिति में सुधार आएगा. धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. धनतेरस से पहले कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.
मिथुन- मिथुन राशि वालों को रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. लंबे समय से रुके महत्वपूर्ण कार्य पूरे हो सकते हैं. करियर में नए अवसर मिलेंगे.
तुला- तुला राशि में भी धन लाभ के योग हैं. आय बढ़ सकती है. ऑफिस में पदोन्नति या इनक्रीमेंट भी हो सकती है.
मकर- मकर राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों को दोगुना लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के आय के स्रोत बढ़ सकते हैं.
कुंभ- करियर में लाभ के योग हैं. धन की समस्याएं हल होंगी. लंबे वक्त से चल रही मानसिक समस्या हल होगी.