धनतेरस से शुरू होंगे इस 5 राशियों के अच्छे दिन, अगले धनतेरस तक होगी नोटों की बारिश

10 NOV 2023

हर साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदिशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा.

धनतेरस के त्योहार पर मां लक्ष्मी, कुबेर महाराज और भगवान धनवंतरी की संयुक्त पूजा से धनधान्य और सुख-संपन्नता का वरदान प्राप्त होता है.

इस बार धनतेरस पर हस्त नक्षत्र के साथ त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग, अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग रहने वाला है. ग्रह-नक्षत्रों की ऐसी चाल 5 राशियों को अगले धनतेरस तक लाभ दे सकती है.

मेष- अगले धनतेरस तक मेष राशि वालों की करियर-कारोबार में उन्नति होगी. कार्यस्थल पर आपके कार्य की खूब प्रशंसा होगी. आपकी हर योजना सफल होगी.

मिथुन- मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मकान, प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग बनेंगे. यदि आपका रुपया, पैसा कहीं फंसा हुआ है तो उसके वापस मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी. रुके कार्य तेजी से पूरे होंगे.

तुला- धनतेरस से तुला राशि वालों के भी अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. इस राशि में लगभग पूरे साल धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं. नौकरी, कारोबार में धन लाभ के योग बनते दिख रहे हैं. 

मकर- इस धनतेरस से अगले धनतेरस तक मकर राशि वालों को बड़े लाभ मिलेंगे. कार्यशैली में निखार आएगा. धनधान्य की प्राप्ति होगी. आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं. घर में खुशियों की दस्तक होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा.

कुंभ- कुंभ राशि वालों पर भी पूरे साल धन कुबेर की कृपा रहेगी. खर्चे संतुलित रहेंगे और धन का संचय आसान होता दिखाई देगा. घर-परिवार में वाद-विवाद नहीं होगा. दांपत्य जीवन में भी मधुरता रहेगी.