धनतेरस पर कल तिजोरी में रख लें इनमें से कोई एक चीज, सालभर होगी पैसों की बारिश

9 NOV 2023

दिवाली से दो दिन पहले धन त्रयोदशी यानी धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का पर्व 10 नवंबर को मनाया जाएगा.

धनतेरस पर धन प्राप्ति के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि इस दिन तिजोरी में कुछ खास चीजें रखने से पूरे साल धन की कमी नहीं रहती है.

धनतेरस पर पीले कपड़े में 5 कौड़ी और चांदी के सिक्के बांधकर तिजोरी में रख दें. कुछ ही दिनों में आपको इसका असर नजर आने लगेगा.

पीले कपड़े में 5 कौड़ी

तंत्र-मंत्र में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व है. शास्त्रों में दक्षिणावर्ती शंख को मां लक्ष्मी का भाई भी कहा गया है. इसे तिजोरी में रखना भी शुभ माना जाता है.

दक्षिणावर्ती शंख

बहेड़ा सहज सुलभ फल है. इसका पेड़ बहुत बड़ा महुआ के पेड़ जैसा होता है. धनतेरस के दिन इसकी जड़ की विधिवत पूजा के बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.

बहेड़ा की जड़

धनतेरस के दिन शंखपुष्पी की जड़ की विधिवत पूजा के बाद चांदी की डिब्बी में प्रतिष्ठित करके धन की पेटी या तिजोरी में रख दें.

शंखपुष्पी की जड़

ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र या धनदा यंत्र की स्थापना करें. दोनों में से किसी भी एक यंत्र को विधिवत रूप से पूजन करके उसे धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में रख दें.

यंत्र स्थापना

मां लक्ष्मी को श्रीफल यानी लघु नारियल अत्यंत प्रिय है. धनतेरस के दिन आप श्रीफल लाल कपड़े में बांधकर गल्ले या तिजोरी में रख सकते हैं.

श्रीफल