इस बार दिवाली से पहले यानी धनतेरस पर पुष्य नक्षत्र का योग बनने जा रहा है. दरअसल, दिवाली 12 नवंबर की है और धनतेरस 10 नवंबर की है.
धनतेरस पर 400 साल पुष्य नक्षत्र, शनि पुष्य योग और रवि पुष्य योग और साथ में अष्ट महायोग भी बनने जा रहा है, जो खरीदारी के लिए सबसे शुभ माना जाता है.
पुष्य नक्षत्र सुबह 07 बजकर 57 मिनट से है और यह सुबह 10 बजकर 29 मिनट तक है. साथ ही शनि पुष्य योग धनतेरस वाले दिन सुबह 7:57 मिनट से लेकर रात तक है.
रवि पुष्य योग सुबह 10:29 मिनट से लेकर पूरे दिन रहेगा. जो खरीदारी और निवेश के लिए शुभ रहेगा.
साथ ही अष्ट महायोग में हर्ष, सरल, शंख, लक्ष्मी, शश, साध्य, मित्र और गजकेसरी भी बनेंगे जो बेहद शुभ माने जा रहे हैं.
आइए जानते हैं कि धनतेरस पर 400 साल बाद बनने जा रहे इस शुभ योग में किन चीजों की खरीदारी की जा सकती है.
धनतेरस पर लक्ष्मी चरण लाना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं कि अगर धनतेरस पर लक्ष्मी के चरण घर लाए जाएं तो घर में पैसों की कमी नहीं होती है.
लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा लाने से आपके घर में सुख समृद्धि का वास होता है. लेकिन, याद रखें कि यह प्रतिमाएं मिट्टी की ही होनी चाहिए.
धनतेरस पर 400 साल बाद बनने जा रहे इस शुभ संयोग पर सोना चांदी लाना भी शुभ माना जा रहा है.