दिवाली से ठीक पहले पड़ने वाले धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है.
हालांकि, धनतेरस के दिन कुछ चीजों की खरीदारी अशुभ होती है, जिन्हें कभी खरीदकर घर नहीं लाना चाहिए.
मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के मौके पर भूलकर भी लोहे की बनी हुईं चीजें अपने घर नहीं लानी चाहिए.
अगर किसी वजह से आपको लोहे के बर्तन खरीदने ही हैं तो धनतेरस से एक दिन पहले ही उनकी खरीदारी कर लें.
वहीं मान्यता है कि धनतेरस के दिन कभी भी कांच की चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.
दरअसल, कांच राहू का प्रतीक माना जाता है. इस दिन कांच की चीजों का इस्तेमाल भी करना ठीक नहीं होता है.
मान्यता है कि धनतेरस के शुभ मौके पर तेल या तेल के उत्पादों जैसे घी, रिफाइंड आदि भी नहीं खरीदने चाहिए.
अगर धनतेरस पर दीये जलाने के लिए तेल और घी की जरूरत है तो पहले ही खरीद लेना बेहतर होता है.
वहीं स्टील के बर्तन भी धनतेरस पर नहीं खरीदने चाहिए. स्टील की जगह कॉपर या ब्रॉन्ज के बर्तन खरीद सकते हैं.