इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर यानी कल मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है.
धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरी की उपासना की जाती है. साथ ही इस दिन सोना, चांदी खरीदना सबसे शुभ माना जाता है.
धनतेरस का पर्व धन और आरोग्यता से जुड़ा हुआ है. ज्योतिषियों की मानें तो धनतेरस पर कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.
तो आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
धनतेरस के दिन भूलकर भी घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए इस दिन घर में कोई न कोई सदस्य जरूर होना चाहिए.
घर के मुख्य द्वार के सामने कोई बेकार का सामान न छोड़ें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करेगी.
धनतेरस के दिन आपके घर पर अगर कोई गरीब आता है तो उसे खाली भेजने की गलती न करें, इससे माता लक्ष्मी और कुबेर देवता आपसे नाराज हो जाते हैं.
धनतेरस के दिन भूल से भी पैसों का दान नहीं करना चाहिए. यानी इस दिन किसी को पैसे उधार देना अशुभ माना जाता है.
धनतेरस के दिन लोहे से बनी कोई भी चीज घर लाने से दरिद्रता आती है.