धनतेरस पर इस शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना-चांदी, मालामाल कर देंगी मां लक्ष्मी

दिवाली से पहले धनतेरस 10 नवंबर को है. इस दिन सोना-चांदी समेत कई खास चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है.

कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर पड़ने वाले धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी, कुबेर जी और मां लक्ष्मी का पूजन होता है.

मान्यता है कि अगर धनतेरस के शुभ मुहूर्त में इन चीजों को खरीदा जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा पूरे साल बरसती है.

इस साल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से 11 नवंबर दोपहर 1.57 मिनट तक है.

10 नवंबर को शुभ मुहूर्त के दौरान सोना-चांदी खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर सालभर बनी रहेगी.

सोना-चांदी के अलावा आप धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर बर्तन, कुबेर यंत्र, पीतल का हाथी भी घर ला सकते हैं.

वहीं धनतेरस के शुभ मुहूर्त में झाड़ू खरीदना भी बेहद शुभ होता है. मां लक्ष्मी की कृपा झाड़ू खरीदने वाले पर जरूर बरसती है.

हालांकि, धनतेरस पर कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें खरीदने की गलती करना आपको भारी पड़ सकता है.

मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के मौके पर लोहे, कांच की बनी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.