धनतेरस पर क्या है खरीदारी का सबसे अच्छा समय? जल्दी नोट करें शुभ मुहूर्त

6 NOV 2023

इस बार धनतेरस का त्योहार शुक्रवार, 10 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन नई चीजों की खरीदारी बहुत शुभ मानी जाती है.

धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सोना, चांदी, नए बर्तन, झाड़ू, धनिया या जरूरत का सामान खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.

कहते हैं कि इस दिन शुभ मुहूर्त में खरीदी गई चीजें लंबे समय तक लाभ देती हैं और मां लक्ष्मी, धन कुबेर और धनवंतरी की कृपा बनी रहती है.

आइए जानते हैं कि इस बार धनतेरस पर खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त क्या है. और किस शुभ मुहूर्त में पूजा होगी.

10 नवंबर को धनतेरस पर सुबह 11.43 बजे से 12:26 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. आप इस शुभ मुहूर्त में सामान खरीद सकते हैं.

अभिजीत मुहूर्त

धनतेरस पर सुबह 11.59 बजे से दोपहर 01.22 बजे तक शुभ चौघड़िया होने के कारण अच्छा मुहूर्त है. आप इसमें भी खरीदारी कर सकते हैं.

शुभ चौघड़िया

फिर शाम 04.07 बजे से शाम 05.30 बजे तक चर चौघड़िया के कारण भी खरीदारी करने के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा.

चर चौघड़िया

धनतेरस पर शाम 05.30 बजे से रात 08.08 बजे तक प्रदोष काल रहेगा. इस आप शुभ वेला में सामान की खरीदारी कर सकते हैं.

प्रदोष काल

वहीं, शाम 05.47 बजे से शाम 07.34 बजे तक वृषभ काल रहेगा.  धनतेरस की पूजा इस शुभ वेला में करना सबसे उत्तम होगा.

वृषभ काल