धनतेरस की रात इस दिशा में रखें कलश, इतना धन आएगा कि संभाल नहीं पाओगे

6 NOV 2023

हर साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर को मनाया जाएगा.

इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धनवंतरी की पूजा होती है. इस दिन नई चीजों की खरीदारी भी बहुत शुभ मानी जाती है.

क्या आप जानते हैं, घर की उत्तर दिशा के स्वामी भगवान कुबेर, धनवंतरी और मां लक्ष्मी हैं. धनतेरस पर इस दिशा में एक उपाय करने से कभी धन की कमी नहीं होती है.

वास्तु के अनुसार, धनतेरस की रात अपनी तिजोरी, कैश, गहने या महंगा सामान उत्तर दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.

ऐसी मान्यताएं हैं कि धन की देवी माता लक्ष्मी दक्षिण की दिशा से यात्रा करती हुईं उत्तर दिशा में वास करती हैं.

इसलिए उत्तर दिशा में तिजोरी रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसका दरवाजा दक्षिण दिशा की तरफ नहीं खुलना चाहिए.

यदि आप उत्तर दिशा में तिजोरी, कैश, गहने या कोई महंगा सामान नहीं रखना चाहते हैं तो इसकी जगह एक विशेष उपाय कर सकते हैं.

धनतेरस पर पीतल के कलश में धनिये के बीज डालें और उसमें एक सिक्का रख दें. फिर इस पर स्वस्तिक बनाएं और उत्तम दिशा में स्थापित कर दें.