28 Oct 2024
AajTak.In
29 अक्टूबर यानी कल धनतेरस है. कुबेर महाराज और भगवान धनवंतरी को समर्पित इस शुभ दिन नई चीजों की खरीदारी शुभ मानी जाती है.
इस दिन सोना-चांदी, पीतल के बर्तन, झाड़ू और धनिया खरीदना बहुत शुभ होता है. धनिये से जुड़े कुछ उपाय भी बहुत मंगलकारी होते हैं.
धनतेरस के दिन बाजार से धनिया लेकर आएं. फिर इसे कुबेर महाराज, भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी को चढ़ाएं.
Getty Images
इसके बाद देवी-देवताओं से अपनी मनोकामना कहें. किसी नए बर्तन में एक चांदी का सिक्का डालें और उसके ऊपर धनिया डाल दें.
नए बर्तन में रखे इस सिक्के और धनिये की दिवाली तक पूजा करें. फिर अगले दिन इसमें से थोड़े से बीज घर के आंगन में रखे गमले में बो दें.
Getty Images
बचे हुए धनिए और इस सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या उस जगह रख दें जहां, आप अपने गहने और पैसे रखते हैं.
Getty Images
ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और कुबेर, धनवतंरी व लक्ष्मी की कृपा पूरे साल आप पर बनी रहेगी.
Meta/AI
कहते हैं कि धनतेरस के दिन ये एक उपाय करने से पूरे साल आर्थिक संकट दूर रहता है. घर में सुख-संपन्नता बनी रहती है.