धनतेरस से पहले आई खरीदारी की शुभ घड़ी, कल ये 5 चीजें खरीदने से चमकेगा भाग्य

23 Oct 2024

AajTak.In

इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन सोना-चांदी, वाहन, प्रॉपर्टी या नई चीजों की खरादीरी शुभ होती है.

हालांकि धनतेरस से ठीक पहले खरीदारी के लिए एक और उत्तम योग बनने वाला है. पंचांग के अनुसार. 24 अक्टूबर को गुरु पुष्य नक्षत्र रहेगा.

गुरु पुष्य नक्षत्र 24 अक्टूबर को सुबह 11.38 बजे से 25 अक्टूबर को दोपहर 12.35 बजे तक रहेगा. खरीदारी के लिए ये योग भी बहुत शुभ है.

Getty Images

सोने को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. कहते हैं कि गुरु पुष्य नक्षत्र में सोना-चांदी खरीदने से घर में सुख, समृद्धि बढ़ती है.

1. सोना-चांदी

आप सोने-चांदी के आभूषण खरीद सकते हैं. अगर आपके लिए ये सब खरीदना संभव नहीं है तो चांदी का एक छोटा सा सिक्का घर ला सकते हैं.

Getty Images

यदि आप प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इनकी खरीदारी के लिए रवि पुष्य नक्षत्र से उत्तम समय नहीं हो सकता है.

2. वाहन या प्रॉपर्टी

Getty Images

गुरु पुष्य नक्षत्र के चलते आप घर में फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, माइक्रोवेव ओवन या कोई अन्य इलेक्ट्रोनिक आइटम भी घर ला सकते हैं.

3. इलेक्ट्रोनिक आइटम

Getty Images

गुरु पुष्य नक्षत्र पर पीली वस्तु खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में सम्पन्नता और समृद्धि बनी रहती है.

4. पीली वस्तुएं

Getty Images

मां लक्ष्मी को लघु नारियल सर्वाधिक प्रिय होता है. इसे घर में रखने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. इस शुभ नक्षत्र में आप इसे भी लेकर आ सकते हैं.

5. लघु नारियल