28 Oct 2024
AajTak.In
इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन नई चीजों की खरीदारी से घर की सुख-संपन्नता में वृद्धि होती है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि धनतेरस के त्योहार पर लोग जाने-अनजाने कुछ बड़ी गलतियां कर देते हैं. इन गलतियों से बचना चाहिए.
1. धनतेरस पर सिर्फ कुबेर की पूजा न करें. धनवंतरी की उपासना भी जरूर करनी चाहिए. इससे धनधान्य के साथ स्वास्थ्य का वरदान भी मिलता है.
2. धनतेरस की शुभ तिथि पर सोना-चांदी, पीतल या स्टील के बर्तन खरीदने चाहिए. इस दिन लोहा, प्लास्टिक या काले रंग की चीजें न खरीदें.
3. धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदने का भी चलन है. लेकिन इस दिन घर की पुरानी झाड़ू को यूं ही बाहर नहीं फेंक देना चाहिए.
ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाएंगी. पुरानी झाड़ू दक्षिण-पश्चिम दिशा में संभालकर रखें और निशीथ काल में घर से बाहर रखते हुए हाथ जोड़ें.
Getty Images
4. धनतेरस की शुभ तिथि पर घर में तामसिक चीजें जैसे कि लहसुन-प्याज आदि का सेवन न करें. इस दिन मांस-मदिरा के सेवन से भी बचें.
Getty Images
5. यदि आप धनतेरस पर कोई बर्तन खरीद रहे हैं तो उसे घर में खाली बिल्कुल न लेकर आएं. इसमें जल या कोई मीठी सामग्री रखकर लाएं.
Getty Images