28 Oct 2024
AaJTak.In
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का शुभ पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस के दिन मूल्यवान और नई चीजों की खरीदारी करने से धनधान्य में वृद्धि होती है. कुबेर-धनवतंरी की कृपा होती है.
लेकिन इस बार धनतेरस पर राहु काल भी लगने वाला है. इसलिए ज्योतिषविद् इस अशुभ घड़ी में खरीदारी न करने की सलाह दे रहे हैं.
29 अक्टूबर को धनतेरस के दिन दोपहर 02:52 बजे से शाम 04:22 बजे तक राहु काल रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य या खरीदारी करने से बचें.
पहला मुहूर्त- धनतेरस के दिन अभिजीत मुहूर्त भी रहने वाला है. इस दिन सुबह 11.42 बजे से दोपहर 12.27 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा.
Getty Images
इस शुभ मुहूर्त में आप नया वाहन, नया घर, नई प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी कर सकते हैं. इस दौरान आप कोई नया कार्य भी शुरू कर सकते हैं.
Getty Images
दूसरा मुहूर्त- धनतेरस पर शाम 6.36 बजे से रात 08.32 बजे तक प्रदोष काल रहेगा. इस दिन खरीदारी के लिए यह अंतिम मुहूर्त होगा.
इस शुभ मुहूर्त में आप सोने-चांदी के आभूषण, वाहन, बर्तन, घर के लिए कोई डेकॉर आइटम या दिवाली का सामान खरीद सकते हैं.