धनतेरस पर 100 साल बाद शुभ योग, इस दिन ये 5 चीजें घर लाने से होंगे अमीर

27 Oct 2024

AajTak.In

हर साल कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का शुभ पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

धनतेरस पर 100 साल त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. इस बार धनतेरस पर त्रिपुष्कर, वैधृत याग और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र का संयोग रहेगा.

Getty Images

ज्योतिषविदों का कहना है कि धनतेरस पर बन रहे इस शुभ संयोग में कुछ चीजें खरीदकर घर लाने वालों का भाग्य चमक सकता है.

धनतेरस के दिन धातु का बर्तन जरूर खरीदें. अगर यह बर्तन पानी का हो तो बहुत शुभ होगा. आप पीतल का बर्तन खरीद सकते हैं.

धातु का बर्तन

इस दिन गणेश लक्ष्मी की 2 अलग-अलग मूर्तियों खरीदें. दिवाली की पूजा में इन्ही मूर्तियों का प्रयोग करें. आपकी सोई तकदीर जाग उठेगी.

गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां

धनतेरस के दिन कुबेर यंत्र घर लाएं और विधिवत पूजा के बाद इसे घर के मंदिर में स्थापित कर दें. घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहेगी.

कुबेर यंत्र

धनतेरस के दिन झाड़ू जरूर खरीदें. घर में नई झाड़ू लाने के लिए इस दिन को सबसे उत्तम माना जाता है. झाड़ू में देवी लक्ष्मी का वास होता है.

झाड़ू

धनतेरस पर धनिया खरीदना भी बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन घर में धनिया लाने से मां लक्ष्मी और कुबेर महाराज दोनों की कृपा होती है.

धनिया