धनतेरस की रात जरूर करें ये एक काम, सिर से टल जाएगा अकाल मृत्यु का संकट

28 Oct 2024

AajTak.In

Getty Images

हर सा कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का शुभ त्योहार 29 अक्टूबर यानी कल है.

शास्त्रों के अनुसार, धनतेरस के दिन सोने-चांदी, धनिया, झाड़ू और नए बर्तनों की खरीदारी से घर में सुख-संपन्नता बढ़ती है.

Getty Images

धनतेरस की रात एक खास प्रयोग करने से न केवल नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है, बल्कि अकाल मृत्यु का संकट भी टल जाता है.

Getty Images

कहते हैं कि धनतेरस की रात 'यम का दीपक' जलाने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है. ऐसे लोगों पर चोट-दुर्घटना का संकट भी नहीं रहता है.

यम का दीपक जलाने के लिए मिट्टी का एक बड़ा और चौमुखा दीपक लें. इसमें चार बत्तियां लगाएं और सरसों का तेल भर दें.

Getty Images

फिर शाम को प्रदोष काल में परिवार संग घर में 'यम का दीपक' प्रज्वलित करें. दीपक को घर के बाहर दक्षिण दिशा की ओर रखें.

Getty Images

दीपक जलाने के बाद इसे घर में चारों तरफ घुमा दें. ऐसा करने से घर के लोगों के सिर से दुर्घटना या अकाल मृत्यु का संकट टल जाता है.

Getty Images

धनतेरस पर यम का दीपक 29 अक्टूबर शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 2 मिनट के बीच कभी भी जलाया जा सकता है.

दीपक जलाने की मूहूर्त