धनतेरस पर कल खरीदारी के लिए मिलेंगे ये मुहूर्त, नोट कर लें  टाइमिंग

28 oct 2024

aajtak.in

पूरे देश में धनतेरस का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

धनतेरस का त्योहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है और इस बार दिवाली का पर्व 31 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जाएगा. 

धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धनवंतरी की उपासना की जाती है.

धनतेरस के दिन सोना, चांदी, नए बर्तन, झाड़ू, धनिया या अन्य वस्तुएं खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है.

धनतेरस की त्रयोदशी तिथि इस बार 29 अक्टूबर की सुबह 10:31 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 1:15 मिनट पर होगा.

धनतेरस शुभ मुहूर्त

धनतेरस का पूजन शाम को किया जाता है. 29 अक्टूबर को शाम में 6:31 मिनट से लेकर रात 8:31 मिनट तक रहेगा जिसमें पूजन किया जा सकता है. यानी धनतेरस पूजन के लिए 1 घंटा 42 मिनट का मुहूर्त मिलेगा.

पूजन का मुहूर्त

धनतेरस के दिन इस बार त्रिपुष्कर योग बन रहा है, जिसमें खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

धनतेरस का खरीदारी मुहूर्त

पहला खरीदारी का मुहूर्त- 29 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 31 मिनट से लेकर 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. दूसरा मुहूर्त- दोपहर 11 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक. 

गोधूलि मुहूर्त में भी खरीदारी की जा सकती है. इस दिन गोधूली मुहूर्त शाम 5 बजकर 38 मिनट से लेकर 6 बजकर 04 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि मुहूर्त