धनतेरस पर दक्षिण दिशा से हटा दें ये चीजें, तभी बनेगी मां लक्ष्मी की कृपा

29 oct 2024

aajtak.in

धनतेरस को धन त्रयोदशी या धन्वंतरि जयंती के नाम से भी जाना जाता है. धनतेरस 29 अक्टूबर यानी आज मनाया जा रहा है.

हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, कुबेर देवता और मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है.

धनतेरस का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इसलिए, इस दिन घर की दक्षिण दिशा से कुछ चीजें हटा देनी चाहिए.

धनतेरस के दिन घर की दक्षिण दिशा से कूड़ेदान हटा दें. बल्कि, उस दिशा को साफ-सुथरा रखें. क्योंकि ये यम और पितरों की दिशा मानी जाती है.

इसके अलावा, धनतेरस के दिन घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा भी नहीं रखना चाहिए.

धनतेरस के दिन घर की दक्षिण दिशा में भूल से भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से यम देवता का अपमान होता है.

धनतेरस के दिन दक्षिण दिशा में झाड़ू रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

रखें ये चीजें- झाड़ू

धनतेरस के दिन घर की दक्षिण दिशा में स्वास्तिक का चिह्न या निशान बनाना चाहिए. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है.

स्वास्तिक