25 OCT 2024
aajtak.in
सनातन धर्म में धनतेरस और दिवाली का त्योहार बहुत ही शुभ माना जाता है. इस बार धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वहीं, दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
इस बार धनतरेस और दिवाली बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इन दोनों पर शनि एक दुर्लभ संयोग बनाने जा रहे हैं.
दरअसल, शनि 30 साल बाद धनतेरस-दिवाली पर अपनी ही राशि कुंभ में वक्री रहेंगे और उसके बाद 15 नवंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे.
ऐसे में दिवाली-धनतेरस कुछ राशियों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
धनतेरस-दिवाली पर शनि मेष वालों पर अपनी कृपा बनसाएंगे. व्यापार से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में लाभ के योग बन रहे हैं. जीवन में खुशियों का संचार होगा.
धनतेरस-दिवाली पर शनि वृषभ राशि वालों को प्रदान करेंगे. इनकम में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में तगड़ा मुनाफा होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही शनिदेव का आशीर्वाद भी मिलेगा.
धनतेरस-दिवाली पर शनि का दुर्लभ संयोग मकर वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. बिजनेस में लाभ होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं. पैसों की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
धनतेरस-दिवाली पर शनि की चाल कुंभ वालों के लिए बढ़िया मानी जा रही है. ये समय अच्छा बीतने वाला है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में लोग आपके काम की सराहना करेंगे.