1 dec 2024
aajtak.in
हर इंसान चाहता है कि उसे पैसे की कमी ना हो. इसके लिए इंसान बहुत मेहनत करता है.
लेकिन, फिर भी लाख कोशिशों के बाद इंसान धन कमाने में असफल रहता है. ऐसे ही व्यक्ति के लिए बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने उपाय बताए हैं.
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि रोज अपने घर की दहलीज को साफ रखें, पवित्र रखें. साथ ही, दहलीज का पूजन करें तो उससे घर में मां लक्ष्मी प्रवेश करेंगी.
धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि गाय को प्रतिदिन रोटी और गुड खिलाएं. यानी जो अपने भोजन की पहली रोटी गाय को खिलाता है, उस व्यक्ति के घर से लक्ष्मी कभी नहीं भागती है.
धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि शुक्रवार के दिन लाल या पीले कपड़े में 5 कौड़ी लें, थोड़ी सी केसर, चांदी का सिक्का लेकर बांध दें और फिर अष्टलक्ष्मी का नाम जपके पूजन करें. फिर, तिजोरी में रख दें और ऐसा करने से कभी तिजोरी खाली नहीं रहेगी.
प्रतिदिन पीपल के पेड़ का पूजन करें. साथ ही, पीपल की जड़ में दीपक जलाएं. इस एक उपाय से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
शुक्रवार के दिन कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी के बीज मंत्र का जप करें ऐसा करने से कभी भी मां लक्ष्मी धनवान बना देती हैं.
प्रतिदिन मां लक्ष्मी और भगवान नारायण का पूजन करके 108 कमल चढ़ाएं. ऐसा करने से दरिद्रता दूर भाग जाती है.