दीपोत्सव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 2 नवंबर 2021 को धनतेरस के साथ रोशनी के पर्व की शुरुआत होगी.
चार नवंबर को दिवाली है. जिसको लेकर घरों में सफाई शुरू हो गई है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस दौरान घर के कुछ स्थानों की सफाई बेहद जरूरी है, वरना आपके सामने आर्थिक तंगी की स्थिति आ सकती है.
वास्तु के अनुसार घर का ईशान कोण की सफाई सबसे महत्वपूर्ण है. इसे देवताओं का स्थान कहते हैं.
घर में आमतौर पर मंदिर इसी कोण में बना होता है. घर का ईशान कोण उत्तर-पूर्व कोण भी कहा जाता है.
धनतेरस और दिवाली के दिन सवेरे ही उठकर घर के पूर्व और उत्तर के स्थानों को अवश्य साफ करें.
इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मां लक्ष्मी का वास बना रहता है.
सबसे महत्वपूर्ण घर के बीचो-बीच यानी ब्रह्म स्थान से जरूरत में न आने वाला सामान हटाकर अच्छी तरह से साफ कर दें. .
खंडित चीज जैसे टूटा हुआ कांच का सामान, टूटा हुआ पलंग या कोई अन्य सामान इन स्थानों पर नहीं रखा होना चाहिए.