दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा में जरूर शामिल करें ये फूल, हो जाएंगे मालामाल

22 अक्टूबर, 2022

हरसिंगार या परिजात का पौधा माता लक्ष्मी का प्रिय माना जाता है. माना जाता है कि जिस घर में इस पौधे को लगाया जाता है वहां माता लक्ष्मी का वास होता है. 

वास्तु के मुताबिक,इस पौधे को लगाने से नकारात्मकता दूर होती है. जहां ये फूल खिलते हैं और घिरते हैं वहां सुख-शांति हमेशा बनी रहती है और इन फूलों की महक से तनाव दूर हो जाता है.

नेगेटिव एनर्जी करे दूर

वास्तु के अनुसार हरसिंगार का पौधा  मंदिर के पास लगाने से  पुण्य की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाकर व्यक्ति हर तरह के पाप से मुक्ति पा सकता है. 

मंदिर के पास लगएं

इस पौधे को लगाने से लोगों की उम्र लंबी होती है. भगवान कृष्ण ने ये पौधा अपनी पत्नी रुक्मिणी को उपहार के रूप में किया. रुक्मिणी देवी लक्ष्मी का अवतार थीं.

 उम्र होती है लंबी

PC: Getty Images

इसे घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इसे आप घर की पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं. 

किस दिशा में लगाएं ये पौधा

PC: Getty Images

अगर आपके पास पैसा बिल्कुल भी नहीं टिकता तो हरसिंगार के फूलों को सुखाकर पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से आपको काफी फायदा मिलेगा. 

होता है धन लाभ

PC: Getty Images

अगर आपकी शादी नहीं हो रही है तो हरसिंगार के फूलों को मंगलवार के दिन नारंगी कपड़े में  एक हल्दी की गांठ के साथ बांधकर माता लक्ष्मी के आगे रखें.

शीघ्र विवाह के लिए

PC: Getty Images

हरसिंगार के फूलों को माता लक्ष्मी की पूजा में जरूर शामिल करें . इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.

मनोकामना पूरी करने के लिए

PC: Getty Images

 हरसिंगार के पौधे की एक जड़ को उस जगह रखें जहां आप अपना पैसा रखते हैं. इसे आप अपने पर्स में भी रख सकते हैं. 

कर्ज से मुक्ति के लिए

PC: Getty Images