दिवाली पर दर्श अमावस्या का बनेगा संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

इस बार दिवाली 12 नवंबर, रविवार की है. दीपों के उत्सव को दिपावली भी कहते हैं. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली का पर्व मनाया जाता है. 

इस बार की दिवाली बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन दर्श अमावस्या का संयोग भी बनने जा रहा है. 

साथ ही दिवाली पर गजकेसरी योग का निर्माण होने जा रहा है, जिसका प्रभाव सभी जातकों पर पड़ेगा.

तो आइए जानते हैं कि दिवाली पर दर्श अमावस्या का संयोग किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.

दिवाली पर अमावस्या का संयोग मेष राशि वालों के लिए रहने वाला है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. आर्थिक लाभ का भारी संयोग बन रहा है. कोई बड़ी खुश खबरी मिल सकती है. समाज में मान सम्मान और यश प्राप्त होगा. 

मेष

वृषभ वालों को मां लक्ष्मी की कृपा से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आपकी मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. सिर्फ अपनी वाणी पर संयम रखें. समय अच्छा है, अचानक धन प्राप्त हो सकता है. 

वृष

धनु वालों के लिए ये दिवाली बेहद शुभ रहने वाली है. आय में वृद्धि प्राप्त हो सकती है. परिवार में खुशियां आएंगी. धनधान्य से झोली भर जाएगी. नए दोस्तों से होगी मुलाकात. 

धनु

मकर वालों को इस दिवाली पर अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. दिवाली का यह समय आर्थिक रूप से अच्छा होगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. 

मकर

इस दिवाली सभी अटके हुए कार्य पूरे होंगे. ऑफिस में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं लेकिन लाभ होगा. अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है. सभी कार्यों में अच्छी सफलता प्राप्त होगी. 

मीन