इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा. दिवाली के बाद ग्रहों के राजकुमार बुध वृश्चिक राशि में उदयवान होंगे.
दिवाली के बाद 16 नवंबर को बुध वृश्चिक राशि में उदय होंगे. बुध का यह गोचर तीन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
सिंह- उदयवान बुध सिंह राशि वालों को मालामाल कर सकता है. इस राशि के जातकों को धन-संपत्ति का सुख मिल सकता है.
नौकरीपेशा जातकों को पद-प्रतिष्ठा मिलेगी. प्रेम के मामले में सफलता मिलेगी. घर के सदस्यों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
वृश्चिक- आर्थिक दृष्टि से बुध का उदय वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा साबित होगा. अप्रत्याशित धन की प्राप्ति हो सकती है.
धन संचय करने में सफल रहेंगे. आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. निजी जीवन में चल रही परेशानी दूर हो सकती है.
मीन- बुध का उदय मीन राशि वालों को शुभ परिणाम देगा. आय में वृद्धि हो सकती है. कामकाज से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकती है.
निवेश करने के लिए समय बहुत ही शुभ नजर आ रहा है. इस अवधि में किया गया निवेश लंबे समय तक लाभ देगा.