दिवाली से पहले घर के इन कोनों की कर लें सफाई, कुबेर-लक्ष्मी बरसाएंगे धन

दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार आता है. कहते हैं कि दिवाली पर साफ सफाई का विशेष महत्व है. 

इस बार दिवाली 12 नवंबर, रविवार की है और धनतेरस 10 नवंबर, शुक्रवार की है.

हर साल दिवाली का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली को दीपावली और दीप उत्सव के नाम से भी जाना जाता है. 

धनतेरस और दिवाली से पहले घर की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. कहते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी को साफ सफाई बेहद प्रिय है. 

आपको बता दें कि अगर आप दिवाली की सफाई के दौरान इन कोनों की सफाई से चूके हैं तो भगवान धनवन्‍तरी, कुबेर देव और मां लक्ष्मी की कृपा आपको नहीं मिलेगी. 

तो आइए जानते हैं कि दिवाली से पहले घर के किन कोनों की सफाई करनी चाहिए. 

ईशान कोण घर की सबसे शुभ दिशा मानी जाती है. माना जाता है कि ईशान कोण में देवी देवताओं का वास होता है. साथ ही घर का मंदिर भी इसी दिशा में बना होता है. 

ईशान कोण

इसलिए, दिवाली से पहले घर के ईशान कोण की सफाई कर लेनी चाहिए. साथ ही न इस दिशा में कोई गंदा सामान रखना चाहिए. 

घर के बीच का स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है, उसे ही ब्रह्म स्थान कहा जाता है. इस स्थान को जरूर साफ करके रखना चाहिए. 

ब्रह्म स्थान

दिवाली से पहले घर की उत्तर और पूर्व दिशा को भी साफ कर देना चाहिए. कहते हैं कि दोनों दिशाओं में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. 

घर की इन दिशाओं का रखें ध्यान