हर साल कार्तिक अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर दिन रविवार को मनाया जाएगा.
दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की विधिवत पूजा का विधान है. इस दिन माता लक्ष्मी धन, सुख, समृद्धि और संपन्नता का वरदान देती हैं.
दिवाली की चमत्कारी रात कुछ विशेष उपाय बड़े ही मंगलकारी होते हैं. दिवाली पर ये उपाय करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है.
दिवाली की रात को पांच गोमती चक्र लें. हर गोमती चक्र पर सिंदूर लगाएं. दिवाली के अगले दिन इन्हें लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रख दें.
दिवाली की रात एक हांडी में 7 तरह का अनाज, थोड़ा सा सिंदूर और एक सिक्का डालें. इसके बाद मुंह पर लाल कपड़ा बांधकर रसोई में रख दें.
दिवाली की रात भगवान गणेश के चरणों में हल्दी की दो रखें. फिर अगले दिन इसे धन के स्थान या तिजोरी में रख दें. घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.
दिवाली की रात मां लक्ष्मी के सामने एक बड़ा घी का दीपक जलाएं. इस दीपक में दो कौड़ियां भी डाल दें. अगले दिन सुबह इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर पैसों के स्थान पर रख दें.
दिवाली की रात गंगाजल में एक चांदी का सिक्का डालें. अगले दिन सुबह गंगाजल पूरे घर में छिड़कें. बचे हुए पानी को तुलसी में डालें और चांदी के सिक्के को पर्स में रखें.