दिवाली की रात जरूर करें ये 5 काम, सालभर बनी रहेगी बरकत

आज दीपों का पर्व दिवाली मनाया जा रहा है. इस दिन हम धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं.

Credit: Credit name

मान्यता के अनुसार, दिवाली की रात जो भी मनोकामना मांगी जाती है वो सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसलिए दिवाली की रात ये 5 काम जरूर करें.

Credit: Credit name

दिवाली की रात गणेश जी को हल्दी की दो गांठ अर्पित करनी चाहिए.अगले दिन इसे अपनी तिजौरी के पास रख दें. इससे घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी.

Credit: Credit name

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के सामने एक बड़ा घी का दीपक जलाना चाहिए. इस दीपक में दो कौड़ी भी डाल दें.

Credit: Credit name

अगले दिन सुबह दोनों कौड़ियों को निकालकर लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजौरी में रख लें. इससे साल भर घर में बरकत बनी रहेगी.

Credit: Credit name

घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए पूजा स्थान पर लोटे में गंगाजल रखें. अगले सुबह गंगाजल को पूरे घर में छिड़क दें.

Credit: Credit name

दिवाली की मध्य रात्रि में एक हांडी में सात तरह के थोड़े-थोड़े अनाज डालें. चुटकी भर सिंदुर और एक सिक्का डालकर इसे लाल कपड़ा से बांधकर रसोई में रख दें.

Credit: Credit name

दिवाली की रात पूजा में लक्ष्मी गणेश के साथ एक चांदी का हाथी रखें. चांदी का हाथी ठोस होना चाहिए. हाथी राहु के नेगेटिव प्रभाव को रोकेगा.

Credit: Credit name