ज्योतिष शास्त्र के नजरिए दिवाली से पहले का समय बेहद शुभ माना जा रहा है. इस बार दिवाली 12 नवंबर की है.
दरअसल, दिवाली से पहले शनि कुंभ राशि में मार्गी होंगे. साथ ही अक्टूबर के आखिरी में राहु केतु का राशि परिवर्तन भी हो चुका है.
वहीं, 3 नवंबर को शुक्र कन्या में भी गोचर करेंगे और 6 नवंबर को मंगल वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. जिसके कारण दिवाली से पहले और बाद का समय कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगा.
आइए जानते हैं कि दिवाली से पहले किन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.
मेष राशि वालों पर दिवाली से पहले का समय बेहद शुभ रहने वाला है. इस समय बिजनेस में खूब तरक्की होगी. मां लक्ष्मी की कृपा से धन दौलत में तरक्की होगी. घर परिवार में खुशियां आएंगी. नौकरी में सकारात्मक फल प्राप्त होगा.
दिवाली से पहले का समय कन्या राशि वालों के लिए बेहद सकारात्मक रहने वाला है. कन्या राशि के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन ऐश्वर्य प्राप्त होगा. आय में वृद्धि होगी. नौकरी में पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.
दिवाली के आसपास नौकरी में पदोन्नति का लाभ प्राप्त हो सकता है. दिवाली में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी. घर-परिवार में बरकत और खुशहाली रहेगी. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. धन लाभ के कई योग बनेंगे. कुंभ राशि वालों के लिए ये समय मंगलकारी रहेगा.
दिवाली का समय मीन राशि वालों के बेहद शभ रहने वाला है. इस समय मीन राशि वालों सभी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त होगा. पैसों की बचत करने में सफलता प्राप्त करेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. कार्यस्थल में जमकर तारीफ बटोरेंगे.