इस बार दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी. दिवाली के बाद और दिवाली के दौरान कई ग्रहों का गोचर होने जा रहा है, जो कि बेहद खास माने जा रहे हैं.
दिवाली के बाद और दिवाली के दौरान कई ग्रहों का गोचर होने जा रहा है, जो कि बेहद खास माने जा रहे हैं.
दरअसल, दिवाली के बाद 16 नवंबर को मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर होने जा रहा है और 17 नवंबर को सूर्य भी वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
मंगल और सूर्य की युति से रूचक महापुरुष राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल और सूर्य दोनों की महत्वपूर्ण ग्रह माने जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में रूचक महापुरुष राजयोग बेहद शुभ माना जाता है. यह योग दिवाली पर बनेगा इसलिए इससे कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि दिवाली पर बनने जा रहे रूचक महापुरुष राजयोग से किन राशियों को लाभ होगा.
रूचक महापुरुष राजयोग से मिथुन राशि वालों को फायदा हो सकता है. इस अवधि में आर्थिक और स्वास्थ्य स्थिति में सुधार होगा.
मिथुन वालों के व्यक्तित्व में निखार आएगा. वैवाहिक और प्रेम जीवन सुखमय रहेगा. करियर से संबंधित मार्गदर्शन मिलेगा.
रूचक राजयोग सिंह राशि के जातकों के लिए फायदेमंद हो सकता है. इस समय वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं. करियर में अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. विदेश यात्रा फायदेमंद हो सकती है. तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.
मकर राशि के जातकों के लिए रूचक राजयोग शुभ साबित हो सकता है. आपकी आय में वृद्धि होगी. पुराने निवेश से लाभ मिलता नजर आ रहा है.
मकर वालों को करियर में सुनहरे मौके मिल सकता है. उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है. मानसिक रूप से खुद को मजबूत महसूस करेंगे.