दिवाली पर ये 7 गलतियां करने से बैंक-बैलेंस पर पड़ेगा बुरा असर, रहें सावधान

11 NOV 2023

हर साल कार्तिक अमावस्या पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस साल दिवाली का पर्व 12 नंवबर को यानी कल मनाया जाएगा.

दिवाली की शाम मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की संयुक्त पूजा से धनधान्य में वृद्धि होती है. दीपावली के दिन कुछ गलतियां करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.

दिवाली के दिन सुबह देर तक सोते ना रह जाएं. जल्दी उठें और पूजा-पाठ करें. दिवाली के दिन नाखून काटना, शेविंग जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं.

देर तक सोना

दिवाली पूजा में मूर्तियों को निश्चित क्रम में रखना जरूरी है. बाएं से दाएं भगवान गणेश, लक्ष्मी जी, भगवान विष्णु, मां सरस्वती और मां काली की मूर्तियां रखें.

मूर्तियों का क्रम

लक्ष्मी की पूजा में जोर-जोर से तालियां नहीं बजानी चाहिए. आरती बहुत तेज आवाज में नहीं गाएं. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी शोर से रुष्ट हो जाती हैं.

पूजा के समय शोर

दिवाली की पूजा के बाद पूजा कक्ष को बिखरा हुआ न छोड़ें. पूजा में अखंड ज्योति जलाएं और उसमें घी डालते रहें. ताकि वो रातभर जलती रहे.

बिखरा हुआ घर

उत्तर-पूर्व दिशा में पूजा कक्ष होना चाहिए. घर के सभी सदस्यों को पूजा के दौरान उत्तर की ओर मुंह करके बैठना चाहिए.

किस दिशा में करें पूजा?

गणेश भगवान की मूर्ति बैठी हुई मुद्रा में न हो. उनकी सूंड दाईं तरफ ना हो. ज्यादा से ज्यादा लाल रंग का प्रयोग करें.

भगवान गणेश की सूंड

दिवाली के दिन मांस और शराब-धूम्रपान इत्यादि से दूर रहना चाहिए. इस दिन हो सके तो सात्विक भोजन ग्रहण करें.

मांस-मदिरा का सेवन